डेहरी

डेहरी के अर्थ :

डेहरी के हिंदी अर्थ

संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अन्न या अनाज रखने के लिए कच्ची मिट्टी का बना एक पात्र अथवा ऊँचा बर्तन
  • दीवार में लगे हुए दरवाज़े के चौखट की निचली लकड़ी और उसके आस-पास की ज़मीन, दहलीज़
  • मूल निवास स्थान

डेहरी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

डेहरी के अवधी अर्थ

स्त्रीलिंग

  • अनाज का भंडार

डेहरी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दरवाजे की चौखट में लगी हुई नीचे वाली लकड़ी जिसे लाँघकर घर में घुसते हैं. 2. घर का प्रवेश द्वार
  • देहरी

डेहरी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देहली, द्वार का निचला हिस्सा

डेहरी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अनाज रखने के लिए मिट्टी का बना पात्र;

    उदाहरण
    . डेहरी में अनाज रखल जाला।

Noun, Feminine

  • clay pot to keep grains.

डेहरी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (देहली); डयोढ़ी, दहलीज

डेहरी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • गोल कोठी

Noun

  • drum-like clay box for storing grains.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा