डेल

डेल के अर्थ :

डेल के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह भूमि जो रबी की फसल के लिये जोत— कर छोड़ दी जाय, परेल

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कटहल की तरह का एक बड़ा ऊँचा पेड़ जो लंका में होता है

    विशेष
    . इसके हीर की लकड़ी चमकदार और मजबूत होती है, इसलिये वह मेज कुरसी तथा सजावट के अन्य सामान बनाने वह काम में आती है । नावें भी उसकी अच्छी बनती हैं । इस पेड़ में कटहल के बरबार बड़े फल लगते हैं जो खाए जाते हैं । बीज भी खाने के काम में आते हैं । इन बीजों में से तेल निकलता है जो दवा और जलाने के काम में आता है ।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • उल्लू पक्षी

    उदाहरण
    . धननाद, जोवत, राजमद ज्यों पंछिन मँह डेल ।

  • ढेला, पत्थर, मिट्टी या इँट का टुकड़ा, रोड़ा

    उदाहरण
    . नाहिं न रास रसिक रस चाख्यो तातें डेल सो डारो । . डेल सो बनाय आय मेलत सभा के बीच लोगन कवित्त कीवौ खेल करि जानो है ।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह डला जिसमें बहेलिए पक्षी आदि बंद करके रखते हैं

    उदाहरण
    . कित नैहर पुनि आउब, कित ससुरे यह खेल । आपु आपु कहँ होइहि, परब पंखि जस डेल ।

डेल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

डेल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ढेला, डला, जुताई के बाद खेत में रह गए मिट्टी के ढेले (5536)

डेल के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मोटी लकड़ी का टुकड़ा, ठोस वस्तु; मिट्टी के ढेले जो हल चलाते समय खेत से निकलते है, डेला

Noun, Masculine

  • big piece of wood; a clod, a lump of earth.

डेल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तिली बोने के लिए तैयार किये गये खेत

डेल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • पिंजड़ा ; मिट्टी का ढेला

    उदाहरण
    . कूरन की रीति है जु डेल ऐसो डारि देत ।

  • मिट्टी के ऊबड़-खाबड़ टेले वाली भूमि

    उदाहरण
    . यार के साथ पयार बिछाइ के, डेलन मैं परि खेलन जाती ।


पुल्लिंग

  • उल्लू

डेल के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़ी डलिया, झाबा, देहरी, दरवाजा की चौखट के पास का स्थान, देर, अवकाश।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा