Del meaning in garhwali
डेल के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मोटी लकड़ी का टुकड़ा, ठोस वस्तु; मिट्टी के ढेले जो हल चलाते समय खेत से निकलते है, डेला
Noun, Masculine
- big piece of wood; a clod, a lump of earth.
डेल के हिंदी अर्थ
देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वह भूमि जो रबी की फसल के लिये जोत— कर छोड़ दी जाय, परेल
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
कटहल की तरह का एक बड़ा ऊँचा पेड़ जो लंका में होता है
विशेष
. इसके हीर की लकड़ी चमकदार और मजबूत होती है, इसलिये वह मेज कुरसी तथा सजावट के अन्य सामान बनाने वह काम में आती है । नावें भी उसकी अच्छी बनती हैं । इस पेड़ में कटहल के बरबार बड़े फल लगते हैं जो खाए जाते हैं । बीज भी खाने के काम में आते हैं । इन बीजों में से तेल निकलता है जो दवा और जलाने के काम में आता है ।
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
उल्लू पक्षी
उदाहरण
. धननाद, जोवत, राजमद ज्यों पंछिन मँह डेल । -
ढेला, पत्थर, मिट्टी या इँट का टुकड़ा, रोड़ा
उदाहरण
. नाहिं न रास रसिक रस चाख्यो तातें डेल सो डारो । . डेल सो बनाय आय मेलत सभा के बीच लोगन कवित्त कीवौ खेल करि जानो है ।
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह डला जिसमें बहेलिए पक्षी आदि बंद करके रखते हैं
उदाहरण
. कित नैहर पुनि आउब, कित ससुरे यह खेल । आपु आपु कहँ होइहि, परब पंखि जस डेल ।
डेल के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएडेल के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ढेला, डला, जुताई के बाद खेत में रह गए मिट्टी के ढेले (5536)
डेल के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- तिली बोने के लिए तैयार किये गये खेत
डेल के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
पिंजड़ा ; मिट्टी का ढेला
उदाहरण
. कूरन की रीति है जु डेल ऐसो डारि देत । -
मिट्टी के ऊबड़-खाबड़ टेले वाली भूमि
उदाहरण
. यार के साथ पयार बिछाइ के, डेलन मैं परि खेलन जाती ।
पुल्लिंग
- उल्लू
डेल के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बड़ी डलिया, झाबा, देहरी, दरवाजा की चौखट के पास का स्थान, देर, अवकाश।
डेल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा