डेली

डेली के अर्थ :

डेली के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • आम तोड़ने के लिए लग्गी में बनाया गया जाल

डेली के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • डलिया, बांस की झांपी, देखिए : 'डेल'

    उदाहरण
    . बंधिगा सुआ करत सुख केली । चूरि पाँख मेलेसि धरि डेली ।

डेली के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मिट्टी, गुड़ आदि का छोटा टुकड़ा

डेली के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मिट्टी की डली,

    उदाहरण
    . पुलिंग डेला।

डेली के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कार्तिक स्नान से लौटती हुई स्त्रियाँ किसी स्थान-विशेष पर पत्थर या ईट का एक ढेला डालती हैं और कहती हैं- डारें डेली उठै हवेली, उस ढेले को डेली तथा इस क्रिया को डेली डालना कहते हैं

डेली के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • डलिया ; छोटा दुकड़ा

डेली के मगही अर्थ

संज्ञा

  • छोटा डेला, टोकरी, डलिया, ईंट का आध से कम का टुकड़ा; झाँपी

डेली के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मारल माछ रखबाक एक बिनुआ बासन

Noun

  • woven basket for keeping netted fish.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा