देर

देर के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

देर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • delay
  • lag

देर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अतिकाल , बिलंब , नियमित, उचित या आवश्यक से अधिक समय , जैसे,—(क) देर हो रही है, चलो , (ख) इस काम में देर मत करो , क्रि॰ प्र॰—करना , —लगाना , —होना
  • समय , वक्त , जैसे,—तुम कितनी देर में आओगे

    विशेष
    . इस अर्थ में इस शब्द का प्रयोग तभी होता है जब उसके पहुले कोई परिमाणवाचक विशेषण होता है । जैसे,— कितनी देर, बहुत देर ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • द्वार, दरवाजा

    उदाहरण
    . काली बीसल दे कियौ, दरब सिलातल देर । विमल कियो बछराज यह, अरब समपि अजमेर ।

देर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

देर के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

देर के अवधी अर्थ

  • देखिए : बेर

देर के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • विलंब, कालातिपात

देर के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देर, विलम्ब

देर के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जितना समय लगना चाहिए उससे अधिक समय, विलंब |

Noun, Feminine

  • a period or lapse of time, lateness, delay.

देर के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • विलम्ब

देर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अवधि या आवश्यकता से अधिक समय, निश्चित या अपेक्षित समय के बाद

देर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • विलम्ब, मुनासिब से अधिक लगा समय; समय, वक्त; असमय, कुबेर, अबेर

देर के मालवी अर्थ

  • विलम्ब।

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • अधिक समय, अतिकाल।

अन्य भारतीय भाषाओं में देर के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

देर - ਦੇਰ

अवेर - ਅਵੇਰ

गुजराती अर्थ :

देर - દેર

ढील - ઢીલ

उर्दू अर्थ :

देर - دیر

ताख़ीर - تاخیر

कोंकणी अर्थ :

उशीर

वेळ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा