देरी

देरी के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

देरी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • विलम्ब, कालातिपात
  • देखैत देरी चिन्हि गेलिअनि

Noun

  • late, delay.
  • "I recognised him as soon as I looked at him."

देरी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • delay
  • lag

देरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'देर'

    उदाहरण
    . यों ही शंख असंख्य हो गए लगी न देरी ।

देरी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • विलम्ब

देरी के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उचित से अधिक समय, विलम्ब कालातिपात, समय, वक्त

देरी के बज्जिका अर्थ

विशेषण

  • विलम्ब

देरी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देहरी, दहलीज

देरी के मगही अर्थ

  • विलम्ब, मुनासिब से अधिक लगा समय; समय, वक्त; असमय, कुबेर, अबेर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा