देसी

देसी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

देसी के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • indigenous, native, country-made

देसी के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • स्वदेश का, जो अपने देश में उत्पन्न या बना हुआ हो

    उदाहरण
    . देसी आदमी, देसी माल आदि।

देसी के अवधी अर्थ

विशेषण

  • अपने देश का; बाहर का नहीं

देसी के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • देशी. स्वदेश में उत्पन्न या बना हुआ. 2. स्वदेश सम्बंधी. 3. देश का

देसी के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • स्थानीय,

देसी के मगही अर्थ

विशेषण

  • दे. 'देसिला'

देसी के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • स्वदेशीय
  • स्थानीय; विप चलानी, बाहरी (माल)

Adjective

  • native, indigenous.
  • local (product/commodity), not imported from outside.

देसी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • देश का, अपने ही देश में बनी वस्तु।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा