देवर

देवर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

देवर के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पति का छोटा भाई

देवर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • husband's younger brother

देवर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पति का छोटा भाई
  • पति का भाई (छोटा या बड़ा)

    विशेष
    . मनुस्मृति में लिखा है कि यदि किसी विधवा को अपने पति से कोई संतान न हो तो वह अपने देवर या पति के किसी अन्य सपिंड से एक संतान उत्पन्न करा ले, एक से अधिक नहीं , पर पराशर ने कलिकाल में इसका निषेध किया है।

देवर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

देवर के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पति का छोटा भाई

देवर के कुमाउँनी अर्थ

देवरी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देवर, पति का छोटा भाई; देवर को प्यार से सम्बोधित करने का शब्द 'देवरी' गुलाबा, सारै साला, 'नैणिताला गुलाबा का तेरि कमै छा'-देबरजी पूरे वर्ष नैनीताल रहे कमाई कहाँ है-(लोकगीत), 'लला' भी प्रयुक्त

देवर के गढ़वाली अर्थ

द्यूर, द्यूरू, द्योर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पति का छोटा भाई, देवर

Noun, Masculine

  • younger brother of husband, brother-in-law.

देवर के मगही अर्थ

देवरवा, देवरा

संज्ञा

  • पति का छोटा भाई

देवर के मालवी अर्थ

  • पति का छोटा भाई।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा