devtaa meaning in hindi
देवता के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
स्वर्ग में रहनेवाला अमर प्राणी
विशेष
. वेदों में देवता से कई प्रकार के भाव लिए गए हैं । साधारणत:वेदमंत्रों के जितने विषय हैं वे देवता कहलाते हैं । सिल, लोढ़े, मूसल, ओखली, नदी पहाड़ इत्यादि से लेकर घोड़े, मेंढक, मनुष्य (नाराशंस), इंद्र, वरुण, आदित्य इत्यादि तक वेदमंत्रों के देवता हैं । कात्यायन ने अनुक्रमणिका में मंत्र के वाच्य विषेय को ही उसका देवता कहा है । निरुक्तकार यास्क ने 'देवता शब्द को दान, दोपन और द्युस्थान- गत होने से निकाला है । देवताओं के संबंध में प्राचीनों के चार मत पाए जाते हैं—ऐतिहासिक, याज्ञिक, नैरुक्तिक और आध्यात्मिक । ऐतिहासिकों के मत से प्रत्येक मंत्र भिन्न भिन्न घटनाओं या पदार्थों को लेकर बना है । याज्ञिक लोग मंत्र ही को देवता मानते हैं जैसा जैमिनि ने मीमांसा में स्पष्ट किया है । मीमांसा दर्शन के अनुसार देवताओं का कोई रूपविग्रह आदि नहीं, वे मंत्रात्मक हैं । याजिकों ने देवताओं को दो श्रेणियों में विभक्त किया है ।—सीमप और असीमप । अष्टुवसु, एकादश रुद्र, द्बादश आदित्य, प्रजापति और वषट्कार ये ३३ सोमप देवता कहलाते है । एकादश प्रयाजा, एकादश अनुयाजा और एकदश उपयाजा ये अमोमय देवता कहलाते है । सोमपायी देवता सोम से संतुष्ट हो जाते है और असीमपयी यज्ञपशु सें संतुष्ट होते है । नैरुक्तक लोग स्थान के अनुसार देवता लेते है और तीन ही देवता मानते हैं; अर्थात् पृथिवी का अग्नि, अंतरिक्ष का इंद्ग या वायु और द्युस्थान का सूर्य । बाकी देवता या तो इन्हीं तीनों के अंतर्भूत हैं अथवा होता, अध्वर्यु , ब्रह्या, उग्दाता आदि के कर्मभेद के लिये इन्हीं तीनें के अलग अलग निम हैं । ऋवेद में कुछ ऐसे मंत्र भी हैं जिनमें भिन्न देवताओं की एक ही के अनेक नाम कहा है, जैसे, बृद्धिमान लोग इंद्र, मित्र, वरुण और अग्नि कहते है - इनके एक होने पर भी इन्हें बहुत बतलाते हैं , (ऋग्वेद १ , १६४ , ४६) ये ही मंत्र आध्यात्मिक पक्ष या वेदांत के मूल बीज है , उपनिषदों में इन्हीं के अनुसार एक ब्रह्म की भावना की गई है
देवता के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएदेवता के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएदेवता के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a god, deity
- divine being
देवता के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- स्वर्ग में रहने वाला देव
संज्ञा, पुल्लिंग
- 'देखें' देव
देवता के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- ओ देवता जनिक मन्त्र गुरुसँ लेल गेल हो
संज्ञा
- ईश्वरक विभिन्न रूप
Noun
- the deity whose मन्त्र is recieve from guru.
Noun
- deity.
अन्य भारतीय भाषाओं में देवता के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
दिउता - ਦਿਉਤਾ
देवता - ਦੇਵਤਾ
गुजराती अर्थ :
देवता - દેવતા
देव - દેવ
प्रतिमा - પ્રતિમા
उर्दू अर्थ :
उलूहियत - الوہیت
देवता - دیوتا
कोंकणी अर्थ :
देव
देवाची प्रतिमा
देवता के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा