ढाब

ढाब के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

ढाब के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छोटा ताल

ढाब के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

ढाब के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खोंचा, खोमचा, रोटी की दूकान, मुर्गियों आदि को बन्द करने का टोकरा या खोंचा

ढाब के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चौड़ा खेत; पानी का छोटा पोखर

Noun, Masculine

  • a wide field; a small pond.

ढाब के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पानी में डूबा हुआ खेत;

    उदाहरण
    . ढाब में कुछ ना होखे।

Noun, Masculine

  • water-logged farm.

ढाब के मगही अर्थ

संज्ञा

  • नदी किनारे की ऊभड़-खाभड़ जमीन, नीची जमीन जिसमें वर्षा के दिनों के अलावे भी कुछ दिन पानी रहता है, दे. 'कछुआढाब'

ढाब के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • साप-कीड़ाबाला स्थान

Noun

  • abode of snakes/insects.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा