धाकर

धाकर के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

धाकर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कान्यकुब्ज और सरजूपारी ब्राह्मणों में वह ब्राह्मण जो प्रसिद्ध कुलों के अंतर्गत न हो और उससे नीचा समझा जाता हो
  • राजपूतों की एक जाति जो आगरे के आस-पास पाई जाती है
  • पंजाब का एक धान जो बिना पानी के पैदा होता है

विशेषण

  • दोगला

धाकर के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • बलवान

धाकर के मगही अर्थ

  • साँढ़, प्रजनन के लिए छोड़ा गया जवान बछड़ा, छुटहा साँढ़

धाकर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पोसल साँढ़

Noun

  • tamed bull.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा