Dhaalnaa meaning in hindi
ढालना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
- पानी या और किसी द्रव पदार्थ को गिराना, उँडेलना, जैसे,—(क) हाथ पर पानी ढाल दो, (ख) घड़े का पानी इस बरतन में ढाल दो, (ग) बोतल की शराब गिलास में ढाल दो, संयो॰ क्रि॰—देना, —लेना
- शराब पीना, मद्यपाना करना, मदिरा पीना, जैसे,—आज कल तो खूब ढालते है
- बैचना, बिक्रि करना (दलाल)
- थोड़े दाम पर माल निकालना, सस्ता बेंचना, लुटना
- ताना छोड़ना, व्यंग्य बोलना, †
- चंदा उतारना, उगाही करना, — (पंजाब)
-
पिघली हुई धातु आदि को साँचे में ढालकर बनाना, पिघली हुई सामग्री से साँचे के द्वारा निर्मित करना, जैसे, लोटा ढालना, खिलौने ढालना
उदाहरण
. कोउ ढालत गोली कोउ बुँदवन बैठि बनावत ।
ढालना के अंगिका अर्थ
क्रिया
- उड़ेलना, मदिरा पीना, बिक्री करना, कम दाम पर माल बेचना, ताना मारना, पिघले हुए धातु आदि को सीचे में ढालकर कोई वस्तु तैयार करना
ढालना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा