धामन

धामन के अर्थ :

धामन के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पेड़. 2. एक प्रकार का बाँस

धामन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a typical Indian snake (said to have the venom stored in its tail)

धामन के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • फालसे की जाति का एक प्रकार का पेड़ जो देहरादून से आसाम तक साल आदि के जंगलों में होता है

    विशेष
    . इसकी लकड़ी प्रायः बहँगी के डंडे या कुल्हाड़ी आदि के दस्त बनाने के काम में आती है ।

  • एक प्रकार का बाँस

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'धमिन'

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की घास जो नरम और रेतीली भूमि में बहुत अधिकता से होती है

    विशेष
    . यह प्रायः वर्षा ऋतु में बहुत होती है और पशुओं के लिये बहुत अच्छी समझी जाती है ।

धामन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक वृक्ष जिसकी लकड़ी की काँवर गुलेल इत्यादि बनती है

धामन के मगही अर्थ

संज्ञा

  • देखिए : 'धामिन'
  • धावन, हरकारा, वृक्ष

धामन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक विषहीन साप

Noun

  • a kind of non-poisonous snake.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा