Dhaa.nkanaa meaning in hindi
ढाँकना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
- किसी वस्तु को दूसरी वस्तु के इस प्रकार नीचे करना जिसमें वह दिखाई न दे या उसपर गर्द आदि न पड़े, ऊपर से कोई वस्तु फैला या डालकर (किसी वस्तु को) औट में करना, कोई वस्तु ऊपर से डालकर छिपाना, जैसे,—(क) पानी का बरतन खुला मत छोड़ी, ढाँक दो, (ख) मिठाई को पपड़े से ढाँक दो, संयो॰ क्रि॰—देना
- इस प्रकार ऊपर डालना या फैलाना जिसमें कोई वस्तु नीचे छिप जाय, जैसे,—इसपर कपड़ा ढाँक दो, संयो॰ क्रि॰—देना
ढाँकना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा