ढाँस

ढाँस के अर्थ :

ढाँस के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह 'ठन ठन' शब्द जो सूखी खाँसी आने पर गले से निकालता है, ढसक

    उदाहरण
    . बुढ़िया की ढाँस ने आज रात ठीक से सोने नहीं दिया।

ढाँस के अंगिका अर्थ

ढांस

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गले क वह शब्द जो सूखी खॉसी के साथ निकलता हो, बड़ी मच्छर जो मवेसियों को काटता है

ढाँस के गढ़वाली अर्थ

ढांस

  • पीठ पर रखे बोझ का चट्टान या किसी बड़े पत्थर से टकराना
  • stumbling of the load, striking or rubbing of the load against some big stone or rock.

ढाँस के ब्रज अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • कुत्तों की तरह खाँसना

ढाँस के मगही अर्थ

संज्ञा

  • ढाँसी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा