धाप

धाप के अर्थ :

धाप के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कोस का आधा, एक मील. 2. वह दूरी जिसे एक साँस में दौड़कर पूरा किया जा सके

धाप के हिंदी अर्थ

हिंदी, लश्करी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • दूरी की प्रायः एक अनिश्चित नाप, उतनी दूरी जितनी प्रायः एक साँस में दौड़कर पार की जा सके
  • लंबा-चौड़ा मैदान
  • खेत की नाप या लंबाई-चौड़ाई
  • पानी की धार
  • जो भरना, तृप्ति, संतोष, तुष्टि

धाप के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

धाप के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लंबा चौड़ा मैदान, दूरी की नाप जो एक या दो मील मानी जाती है, स्त्री तृप्ति संतोष, गर्मी का असर

धाप के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लम्बी दौड़, बहुत दूर की मंजिल

Noun, Masculine

  • long distance, going to a far off place.

धाप के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • ऊपर जाने के लिए सीढ़ी का धाप

धाप के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ढोलक पर आधात, थाप, खेत की भूमि का इस तरफ या उस तरफ का भाग

धाप के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भय;

    उदाहरण
    . तोहरा से हमरा धाप नइखे लागत।

Noun, Masculine

  • fear, fright.

धाप के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • जूए का वह भाग जो बैल की गर्दन पर पड़ता है; थाप, झापड़; चाल, रेंग, एक डेग चलने की दूरी या नाप; जीना (सीढी) की दो सीढ़ियों के बीच की उठान या ढलान

धाप के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • ओसारा
  • दूसामान्य डेगक बराबरि दूरी

Noun

  • veranda.
  • length of two normal steps.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा