धार

धार के अर्थ :

धार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an edge
  • sharp edge
  • sharpness
  • current
  • flow
  • jet
  • an adjectival suffix meaning one who holds or supports (as कर्णधार)

धार के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • जोर से पानी बरसना, जोर की वर्षा

    उदाहरण
    . धार से निखरे हुए ऋतु के सुहाए बाग में। आम भरने के न झोले बन गए तो क्या हुआ?

  • इकट्ठा किया हुआ वर्षा का जल जो वैद्यक के अनुसार त्रिदोष नाशक, लघु, सौम्य, रसायन, बलकारक, तृप्तिकर और पातक तथा मुर्छा, तंद्रा, दाह, थकावट और प्यास आदि को दूर करने वाला है, कहते है, सावन और भादों में यह जल बहुत ही हितकारक होता है

    विशेष
    . वैद्यक के अनुसार यह जल दो प्रकार का होता है—गांग और समुद्र। आकाशगंगा से जल लेकर मेघ जो जल बरसाते हैं वह गंगा कहलाता है और अधिक उत्तम माना जाता है और समुद्र से जो जल लेकर मेघ वर्षा करते हैं वह जल सामुद्र कहलाता है। अश्विन मास में यदि सूर्य स्वाती और विशाषा नक्षत्र में हो तो उस महीने की बर्षा का जल गांग होता है। इसके अतिरिक्त शेष, जल सामुद्र होता है। साधारणतः सामुद्र जल खारा, नमकीन, शुक्रानाशक, दृष्टि के लिए हानिकारक, बलनाशक और दोषप्रदायक माना जाता है। पर अगस्त तारे के उदय होने के उपरांत सामुद्र जल भी गांग जल की तरह गुणकारी माना जाता है।

  • ऋण, उधार, क़र्ज़
  • भारत के मध्य प्रदेश राज्य का एक जिला, प्रांत, प्रदेश
  • वह पेड़ का तना या काठ का टुकड़ा जो कच्चे कूएँ के मुँह पर इसलिए लगा दिया जाता है जिसमें उसका ऊपरी भाग अंदर न गिरे
  • बहता हुआ या प्रवाहित द्रव

    उदाहरण
    . नदी की धार को रोककर बाँध बनाया जाता है ।

  • भारत के मध्य प्रदेश राज्य का एक शहर

    उदाहरण
    . बचपन की याद के साथ ही धार की याद आ जाती है ।

  • वह जो बड़ी संख्या या भारी मात्रा में अचानक या प्रचंड रूप से निकल पड़े

    उदाहरण
    . उसके मुँह से निकल रही गालियों की धार थम ही नहीं रही है ।

  • जोरों से होनेवाली वर्षा

विशेषण

  • गंभीर, गहरा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जल,वायु आदि का किसी दिशा में गमन या बहने की क्रिया या भाव, किसी आधार से लगे हुए अथवा निराधार द्रव पदार्थ की गतिपरंपरा, अखंड प्रवाह, पानी आदि के गिरने या बहने का तार

    उदाहरण
    . गुरु सिष सार धार एक जानी। ज्यों जल मिलि जलधार समानी। . नदी की धार, पेशाब की धार, ख़ून की धार।

  • पानी का सोता, चश्मा
  • किसी काटने वाला हथियार का वह तेज़ सिरा या किनारा जिससे कोई चीज़ काटते हैं, बाढ़

    विशेष
    . प्राचीनों का विश्वास था कि मंत्र के बल से हथियार की धार निकम्मी की जा सकती है और तब वह हथियार काट नहीं सकता।

    उदाहरण
    . तलवार की धार, चाकू की धार, कैंची की धार।

  • किनारा, सिरा, छोर
  • सेना, फ़ौज
  • किसी प्रकार का डाका, आक्रमण या हल्ला

    उदाहरण
    . जात सबन कहँ देखिए कहै कबीर पुकार। चेतका होहु तो चेत ले दिवस परत है धार।

  • ओर, तरफ़, दिशा

    उदाहरण
    . महरि पैठत भीतर छीक बाँई धार।

  • जल डमरूमध्य (लशकरी)
  • जहाज़ों के तख़्तों की संधि या जोड़, कस्तूरा (लशकरी)
  • हथियार का तेज़ किनारा

    उदाहरण
    . चाकू की धार मुड़ गई है ।

  • किनारा
  • छापा
  • डाका
  • तेज; पैनापन
  • देवी, नदी आदि को दिया जाने वाला अर्घ्य
  • दिशा
  • प्रवाह
  • पहाड़ की श्रेणी
  • पानी का सोता
  • फ़ौज; सेना
  • बाढ़
  • रेखा
  • समूह

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चोबदार या द्वारपाल

धार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

धार के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

धार से संबंधित मुहावरे

धार के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी काटने वालो का हथियार का पैना किनारा, निरन्तर जल का प्रवाह, पानी का श्रोता, आक्रमण, दिशा, किनारा, छोर

धार के अवधी अर्थ

धारि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चाकू या तलवार की धार

धार के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जल का बहाव. 2. तलवार, चाकू आदि का तेज किनारा

धार के कुमाउँनी अर्थ

धा्र

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी प्राकृतिक स्रोत में गिरने वाली जलधारा, पानी का धारा प्रवाह जो मगर, सिंह या अन्य पशु की आकृति के मुख से प्रवाहित किया जाता है; मंगरू धार-पानी का वह धारा प्रवाह जो मगर के मुख से (पत्थर की मगर आकृति के मुख से) प्रवाहित किया जाता था, कत्यूरी राजाओं के

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पहाड़ की सीधी खड़ी चढ़ाई जिस पर होकर कोई मार्ग चोटी की ओर जाता हो, कटक

धार के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पर्वतमाला की चोटी के चारों ओर खुली लम्बी भूसंरचना
  • मुसलाधार बारिश
  • लकीर, रेखा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चाकू, तलवार आदि हथियारों का काटने वाला तेज किनारा
  • पानी आदि द्रव पदार्थ गिरने या बहने का क्रम, प्रवाह

Noun, Masculine

  • ridge, long strip of flat land on high mountains.
  • heavy railfall.
  • line.

Noun, Feminine

  • sharp edge of an implement, weapon or tool.
  • stream, channel of water or any liquid; downward flow of current water or any liquid.

धार के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • धारा तेजी

धार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रेखा, प्राय: गहरी रेखा, तलवार-छुरी-चाकू आदि का पैना किनारा, बहाव, नदी की धार, तेल की धार

धार के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (धारा) जल आदि द्रव पदार्थ की गति, टघार, प्रवाह; पानी का सोता; कुदाल, तलवार आदि के फलक का किनारा; कर्ज, उधार बाद में दाम चुकाने के शर्त ली गई सामग्री या प्रक्रिया, धारपैंचा; किनारा, छोर, सीमा; पौधों का धारदार डंठल या पत्ता का काँप; किसी वस्तु के आने के

धार के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सोता, नदी
  • अस्त्रक तेज कोर
  • टपार, प्रवाह
  • शुभ भेनाइ

Noun

  • stream, river.
  • edge.
  • streak, flow.
  • proving lucky: Cf धारब(2)।

धार के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शस्त्र की धार, बहाव।

अन्य भारतीय भाषाओं में धार के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

धार - ਧਾਰ

गुजराती अर्थ :

धार (हथियारनी) - ધાર (હથિયારની)

उर्दू अर्थ :

धार - دھار

कोंकणी अर्थ :

धार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा