धारा

धारा के अर्थ :

धारा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दस सेर का तौल;

    उदाहरण
    . दूधारा धान द।

Noun, Masculine

  • weight measuring ten seers.

धारा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घोड़े की चाल

    विशेष
    . प्राचीन भारतवासियों ने घोड़ों की पाँच प्रकार की चालें मानी थीं— आस्कंपित, धारितक, रेचित, वल्लित और प्लुत ।

  • किसी द्रव पदार्थ की गतिरपरंपरा , पानी आदि का बहाव या गिराव , अखंड़ प्रवाह , धार
  • लगातार गिरता या बहता हुआ कोई द्रव पदार्थ
  • पानी का झरना , सोता , चश्मा
  • काटनेवाले हथियार का तेज सिरा , बाढ़ , धार
  • बहुत अधिक वर्षा
  • समूह , झुँड़
  • सेना अथवा उसका अगला भाग ९
  • घड़े आदि में बनाया हुआ छेद या सूराखा
  • संतान , औलाद
  • उत्कर्ष , उन्नति , तरक्की
  • रथ का पहिया
  • यश , कीर्ति
  • प्राचीन काल की एक नगरी का नाम जो दक्षिण देश में थी
  • महाभारत के अनुसार एक प्राचीन तीर्थ
  • वाक्यावलि , पंक्ति
  • लकीर , रेखा
  • पहाड़ की चोटी १९
  • मालवा की एक राजधानी जो राजा भोज के समय में प्रसिद्ध थी , कहते हैं, भोज ही उज्जयिनी से राजधानी धारा लाए थे
  • बाग का घेरा (को॰)
  • रात्रि (को॰)
  • हल्दी (को॰)
  • कान का सिरा (को॰)
  • वाणी (को॰)
  • कर्ज , ऋण (को॰)
  • एक प्रकार का पत्थर (को॰)
  • अफवाह , चर्चा (को॰)
  • क्रम , पद्धति २९
  • नियम या विधान का एक अंश , दफा (को॰)
  • साहित्यिक प्रवृत्ति अथवा उपविभाजन , साहित्य का कोई प्रवाह या उपविभाग , जैसे, छायावादी काव्यधारा, निर्गुण काव्यधारा

धारा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

धारा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पानी आदि का बहाव हथियार की धार, कीर्तियश, उन्नति समूह, झुण्ड अधिक वर्षा

धारा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बहाव; गहरा पानी; दशा, बुरी हालत

धारा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दफा
  • प्रवाह, किसी द्रव पदार्थ के बहने या गिरने की परंपरा

धारा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सोता, पानी की धारा,लगातार बहाव (जैसे नदी की धारा), निरन्तर गिरने का कर्म

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दफा, अनुच्छेद, अधिनियम का एक अंश

Noun, Feminine

  • natural water flow,constant flow of water, stream.

Noun, Feminine

  • section of a law book, section of an act pertaining to law.

धारा के बघेली अर्थ

विशेषण

  • बर्तनों की संख्या इतने नग या इतने बर्तन

धारा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दशा, अधिकतर बुरी दशा, व्यक्तित्व का बाह्य रूप, नदी आदि का बहाव

धारा के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • जल आदि का बहाव या गति; पानी का सोता; किसी द्रव का प्रवाह; धार; दफा; लकीर, रेखा; तराजू के पलडों को समतूल करने की प्रक्रिया जिससे तौल ठीक हो

धारा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • द्रव वस्तुक अविच्छिन्न प्रवाह
  • प्रवाह-बल
  • कानूनक अनुच्छेद
  • दस सेरक भार-मान
  • वस्तु तौलिकें बनाओल अस्थायी भार-मान

  • क्रमश:, खंडशः प्रकाशित या प्रदर्शित किया हुआ (आलेख आदि)

Noun

  • stream, Water-course.
  • current.
  • article, section (in law).
  • weight of ten seers: See T.IV.
  • improvised standard of weight.

  • serialised

धारा के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • पानी की धारा, जलधारा।

क्रिया

  • धारण किया, धारणा की या मन में संकल्प लिया।

अन्य भारतीय भाषाओं में धारा के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

धारा - دھارا

दफ़ा - دفعہ

तसल्सुल - تسلسل

पंजाबी अर्थ :

धारा - ਧਾਰਾ

दफ़ा - ਦਫ਼ਾ

गुजराती अर्थ :

धारा - ધારા

कलम - કલમ

लेखण - લેખણ

वहेतो प्रवाह - વહેતો પ્રવાહ

कोंकणी अर्थ :

सतत बचप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा