dhaaran meaning in angika
धारण के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ग्रहण, थामना, अपने उपर लेना, पहनना सेवा रक्षा स्थापन ऋण
धारण के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- holding
- wielding
- supporting, maintenance/maintaining
- wearing
- assumption
- retention
धारण के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
किसी पदार्थ को अपने ऊपर रखना अथवा अपने किसी अंग में लेना, थामना, सँभालना, लेना या अपने ऊपर ठहराना
उदाहरण
. शेष जी का पृथ्वी को धारण करना, शिव जी का गंगा को धारण करना, हाथ में छड़ी या अस्त्र धारण करना। . भगवान शंकर ने गंगा को अपने मस्तक पर धारण किया है। -
परिधान, पहनना
उदाहरण
. वस्त्र या आभूषण धारण करना। . शीला नए-नए आभूषण धारण किए हुए है। -
सेवन करना, खाना या पीना
उदाहरण
. शिव जी का विष धारण करना, औषध धारण करना। - सुरक्षित रखना, रक्षण
- कोई बात या विचार मन में बैठाना, स्मरण रखना
-
अवलंबन करना, अंगीकार करना, ग्रहण करना
उदाहरण
. पदवी धारण करना, मौन धारण करना। - ऋण लेना, क़र्ज़ लेना, उधार लेना
- कश्यप के एक पुत्र का नाम
- शिव जी का एक नाम
धारण के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएधारण के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएधारण के कुमाउँनी अर्थ
क्रिया
- किसी वस्तु को ग्रहण करना या उसका आधार बनना, स्मरण करना
धारण के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- धएनाइ, लगाएब, पहिरब, राखब
Noun
- to hold, to wear, to bear, to keep.
धारण के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा