dhaarii meaning in bundeli
- देखिए - धार
धारी के बुंदेली अर्थ
विशेषण
- धारण करने वाला
धारी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine, Feminine
- a stripe
- line
- an adjectival suffix meaning one who or that which holds/supports/possesses/maintains/wears
धारी के हिंदी अर्थ
धारि
संस्कृत ; विशेषण
-
धारण करनेवाला , जिसने धारण किया हो
विशेष
. इस अर्थ मे इसका प्रयोग यौगिक शब्दों के अंत में होता है । जैसे छत्रधारी ।उदाहरण
. बंदूक धारी सिपाहियों से भरी ट्रक अभी-अभी यहाँ से गई । - किसी ग्रंथ कै तात्पर्य की भाँति जाननेवाला
- ऋण लेनेवाला , कर्जदार
- पोलू का पेड़
- पहनने वाला, जैसे- अँगोछाधारी
- जिसमें सीखी हुई बातों को याद करने की क्षमता हो; धारणावान
- जिसमें धार या किनारा हो; किनारदार
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- एक वर्णवृत्त जिसके प्रत्येक चरण मे पहले तीन जगण और तब एक यगण होता है, जैसे,— जु काल मँह छवि देखत बीते, तुम्हार प्रभू गुण गावत ही ते, कृपा करि देहु वहै गिरिधारी, याचौ कर जोरि सुभक्ति तिहारी
- पीलू का पेड़
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सेना , फौज
- समूह , झुंड़
- रेखा , लकीर , जैस,— यदि इस कपड़े पर कुछ धारियाँ होती तो और भी अच्छ होता
- पुश्ता
-
पतला और लम्बा चिह्न
उदाहरण
. जेबरा के शरीर पर काली धारियाँ पायी जाती हैं । - एक प्रकार का वर्ण-वृत्त जिसके प्रत्येक चरण में एक रगण और एक लघु होता है
- झुंड, समूह
धारी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएधारी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएधारी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लाईन एक रेखा में सेना, समूह, रेखा, ऋण लेने वाला
धारी के अवधी अर्थ
धारि
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- देवी को चढ़ाई हुई वह पानी की धार जिसमें लौंग, गुड़ आदि डाला हो; (दे०)
धारी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कपड़े आदि की लकीर
धारी के गढ़वाली अर्थ
विशेषण
- देवता की डोली को धारण करने वाला; धारण करने वाला जैसे- जीवधारी, देवधारी नामधारी
Adjective
- person who carries the palanquin of the deity;
धारी के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लकीर, लंबवत रेखा जो वस्त्र और फल पर दिखे
धारी के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- डोर, लकीर
धारी के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- रेखा, रेधा, पंक्ति; पाँती, कतार; कतार में उगी फसल
धारी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- पाँती, पट्टी. शृङ्खला
विशेषण
- धारणकर्ता
Noun
- row, streak, stripe, band.
Adjective
- holder, possessor of
धारी के मालवी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- रेखा, किनारी, धोती या साड़ी का छोर।
धारी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा