धारणा

धारणा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

धारणा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कोई विश्वास या विचार; निश्चित मति या मानसिकता
  • मस्तिष्क में कोई वस्तु या विचार धारण करने की शक्ति; स्मृति
  • ग्रहण या धारण करने की अवस्था, क्रिया, गुण या भाव
  • धारण करने की क्रिया या भाव
  • वह शक्ति जिसमें कोई बात मन में धारण की जाती है , समझने या मन में धारण करने की वृत्ति , बुद्धि , अक्ल , समझ
  • योग के आठ अंगों में से एक
  • दृढ़ निश्चय , पक्का विचार
  • नज़रिया; दृष्टिकोण
  • मर्यादा , जैसे,— नीति की यह धारणा है कि पानी में मुँह न देखा जाय
  • किसी विषय में मन में होने वाला कोई विचार या मत

    उदाहरण
    . उसके प्रति मेरी धारणा गलत थी ।

  • मन या ध्यान में रखने की वृत्ति , याद , स्मृति
  • योग के आठ अंगों में से एक जिसमें प्राणायाम करते हुए मन को सब ओर से हटाकर निर्विकार, शांत और स्थिर किया जाता है

    उदाहरण
    . धारणा, अष्टांगयोग का छठा चरण है ।

  • योग के आठ अंगों में से एक , मन की वह स्थिति जिसमें कोई और भाव विचार नहीं रह जाता केवल ब्रह्म का ही ध्यान रहता है

    विशेष
    . उस समय मनुष्य केवल ईश्वर का चिंतन करता है, उसमें किसी प्रकार की वासना नहीं उत्पन्न होती और न उसकी इंद्रियाँ विचलित होती हैं । यही धारण पीछे स्थायी होकर 'ध्यान' में परिणात हो जाती है ।

  • बृहत्संहितता के अनुसार एक योग जो ज्येष्ट शुक्ला अष्टमी से एकादशी तक एक विशिष्ट प्रकार की वायु चलने पर होता है

    विशेष
    . इससे इस बात का पता लगाता है कि आगामी वर्षा ऋतु में यथेष्ट पानी बरसेगा या नहीं । यह वर्षा के गर्भधारण का योग माना जाता है, इसी लिये इसे धारण कहते हैं ।

  • धारण करने की अवस्था, क्रिया, गुण या भाव
  • वह आंतरिक शक्ति जिसके द्वारा जानी, देखी या सुनी हुई बात का ज्ञान या ध्यान मन में स्थायी रूप से रहता है

धारणा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

धारणा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • an impression
  • concept, notion, idea
  • (power of) retention (also धारणा-शक्ति)

धारणा के अंगिका अर्थ

धारना

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्मरण शक्ति, पक्का विचार, स्मृति धारन करना, ऋण लेना

धारणा के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धारणा, ग्रहण, रक्षण, पालन आदि करने की क्रिया मस्तिष्क में कोई वस्तु धारण करने की क्रिया, यम-नियम, आदि योग के आठ अंगों में से एक, पूरक

धारणा के बुंदेली अर्थ

धारना

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धारणा, मन में बैठ जाने वाला विचार, दृष्टिकोण

धारणा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मनमे दृढ़ भए टिकल तथ्य; अभिमतः विश्वास

Noun

  • concept, impression, idea.

अन्य भारतीय भाषाओं में धारणा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

धारना - ਧਾਰਨਾ

गुजराती अर्थ :

धारणा - ધારણા

कल्पना - કલ્પના

उर्दू अर्थ :

ख़याल - خیال

यक़ीन - یقین

कोंकणी अर्थ :

समजूत

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा