dhaarNii meaning in hindi

धारणी

  • स्रोत - संस्कृत

धारणी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नाड़िका, नाड़ी, धमनी, शिरा
  • धारण करने वाली, पृथ्वी
  • श्रेणी, पंक्ति
  • स्थिरता
  • सीधी रेखा या लकीर
  • बौद्ध तंत्र का एक अंग जो प्रायः हिंदू तंत्र के कवच के समान है

    विशेष
    . इसका प्रचार नेपाल, तिब्बत, तथा बर्मा के बौद्धों में अधिकता से है। बौद्ध तांत्रिक इसे अभीष्टसिद्धि औरर दीर्घ जीवन का साधन मानते हैं। इसके अधिकांश के उपदेष्टा बुद्ध और श्रोता आनंद या वज्रपाणि माने जाते हैं।

  • 160 हाथ लंबी, 20 हाथ चौड़ी और 16 हाथ ऊँची नाव, (युक्तिकल्पतरु)

धारणी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा