धात्री

धात्री के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

धात्री के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अओरा, आमलकी
  • दे. धाए

Noun

  • Emblic myrobalan

धात्री के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a wet-nurse, foster-mother
  • midwife

धात्री के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • माता, माँ
  • वह स्त्री जो किसी शिशु को दूध पिलाने और उसका लालन-पालन करने के लिए नियुक्त की जाय, दाई, उपमाता, धाय माँ

    उदाहरण
    . धात्री कहिए आँवले धात्री धाय बखान।

  • गायत्री स्वरूपिणी भगवती
  • गंगा नदी
  • आँवला
  • भूमि, पृथ्वी
  • सेना, फ़ौज़
  • गाय
  • आर्या छंद का एक भेद जिसमें 19 गुरु और 19 लघु मात्राएँ होती हैं

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा