धब्बा

धब्बा के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

धब्बा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • किसी सतह पर लगा ऐसा चिह्न जो देखने में भद्दा लगे; दाग, निशान; कलंक, दोष

धब्बा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a blemish, blot, slur
  • stain, taint
  • speck

धब्बा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी सतह के ऊपर थोड़ी दूर तक फैला हुआ ऐसा स्थान जो सतह के रंग के मेल में न हो और भद्दा लगता हो , दाग पड़ा हुआ चिह्न जो देखने में बुरा लगे , निशान , जैसे, कपड़े पर स्याही का धब्बा , क्रि॰ प्र॰—पड़ना , —लगना

    उदाहरण
    . कई बार धोने के बाद भी इस कपड़े पर लगा धब्बा नहीं मिटा ।

  • कलंक , दोष , ऐब , क्रि॰ प्र॰—लगना , —लगाना

धब्बा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

धब्बा से संबंधित मुहावरे

धब्बा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • दाग

धब्बा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी वस्तु पर पड़ा हुआ भद्दा और बेमेल चिह्न, दाग. 2. कलंक. 3. ऐब, दोष

धब्बा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दाग, कलंक; किसी वस्तु पर पड़ा हुआ दाग या चिह्न

Noun, Masculine

  • blemish, slur, stigma, a blot, stain, dark patch.

धब्बा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • दाग

धब्बा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दाग, कलंक, लांछन

धब्बा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दाग, छाप

Noun

  • stain, stigma.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा