dha.Daa meaning in hindi
धड़ा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
पत्थर लोहे आदि का बोझ जो बँधी हुई तौल का होता है और जिसे तराज़ू के एक पलड़े पर रखकर दूसरे पलड़े पर उसी के बराबर चीज़ रखकर तौलते हैं, बाट, बटखरा
विशेष
. जब किसी वस्तु को बरतन के सहित तौलना रहता है तब पहले बरतन को पलड़े पर रखकर दोनों पलड़ों को बराबर कर लेते हैं। इसी को धड़ा करना कहते हैं। -
चार सेर की एक तौल
विशेष
. एक प्रकार की पुरानी तौल जो कहीं चार सेर की और कहीं पाँच सेर का धड़ा माना जाता है। - तराज़ू, तुला
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- दल, गुट, जत्था, समुदाय, झुंड, समूह
धड़ा से संबंधित मुहावरे
धड़ा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- tare
- counter-balance, counter-balancing weight
- speculation
- faction
धड़ा के अंगिका अर्थ
धड़ा
संज्ञा, पुल्लिंग
- तराजू के पलडे पर किसी पात्र आदि के भार के बराबर करने का तोल, बाँट, बटखरा, तुला, तराजू चार सेर की तौल
धड़ा के गढ़वाली अर्थ
धड़ा
संज्ञा, पुल्लिंग
- गुट
Noun, Masculine
- a group of people having identical interests.
धड़ा के मगही अर्थ
धड़ा
संज्ञा
- तराज़ू के पलड़ों को समतूल करने को दिया गया बोझ, धारा
- वर्ण, समाज, जाति आदि का उपभाग, गोत्र
- अंग
- तना
धड़ा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा