धड़ाधड़

धड़ाधड़ के अर्थ :

धड़ाधड़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Adverb, Imitative

  • in a quick succession, one after the other
  • incessantly

धड़ाधड़ के हिंदी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • लगातार 'धड़' 'धड़' शब्द के साथ, बार बार धड़ाके के साथ, जैसे,—ऊपर से धड़ाघड़ ईटें गिर रही हैं

    उदाहरण
    . चली तोप धाँ धाँ धधाँ धाँइ जग्गी । धड़ाधड़ धड़ाधड़ धड़ा होने लागी । . धक्कों की धड़ाधड़ अडंग की अडाअड़ में, ह्वै रहै कड़ाकड़ सुदंतों की कड़ाकड़ी ।

  • एक दूसरे के पीछे लगातार, बराबर जल्दी जल्दी, बिना रुके हुए, जैसे,—वह सब बातों का धड़ाधड़ जबाब देता गथा

धड़ाधड़ के कन्नौजी अर्थ

धड़ाधड़

क्रिया-विशेषण

  • जल्दी-जल्दी. 2. लगातार. 3. धड़-धड़ शब्द करते हुए

धड़ाधड़ के गढ़वाली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • लगातार |

Adverb

  • one after the other, incessantly.

धड़ाधड़ के बुंदेली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • एक के बाद एक का शीघ्रता एवं निश्चिन्त भाव से (आना)

धड़ाधड़ के मगही अर्थ

संज्ञा, क्रिया-विशेषण

  • दे. 'धड़धड़'

धड़ाधड़ के मैथिली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • झटजट, अव्याहृत गातएँ

Adverb

  • quickly, rapidly.

धड़ाधड़ के मालवी अर्थ

धड़ाधड़

क्रिया-विशेषण

  • धड़ल्ले से, धड़ाके से, जल्दी जल्दी चलने की आवाज़, शीघ्रता से।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा