धज

धज के अर्थ :

धज के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सजावट , बनाव , सुंदर रचना
  • सुंदर ढंग , मोहित करनेवाली चाल , तरह
  • बैठने उठने का ढब , ठवन
  • ठसक , नखरा
  • रूप रंग , शोभा , आकृति या डील डौल
  • झंडा , घ्वजा , पताका

    उदाहरण
    . रथ ऊपर घज फरहरई । खेहाडंबर नवि सूझइ भाण—बी॰ रासो, पृ॰ १२ ।

धज के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आकृति, शोभा, सुन्दर, रचना

धज के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धज, जिद, 'धज चड़ण'-जिद चढ़ना; ध्वज-पताका, ध्वजा, झंडा, निशाण

धज के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बनावट, श्रृंगार

    उदाहरण
    . (प्र. सजधज में भी प्रयुक्त)।

धज के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • शोभा, सजावट, सजधज, रंगढंग, बनाव-सिंगार

धज के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • ध्वजा, पताका

Noun

  • flag-

धज के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • सजावट के लिये रंगबिरंगे

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा