धज्जी

धज्जी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

धज्जी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कपड़े, कागज, चमड़े इत्यादि (चद्दर के रूप की वस्तुओं) की कटी हुई लंबी पतली पट्टी , कटा हुआ लंबा पतला टुकड़ा
  • लोहे की चद्दर या लकड़ी के पतले तख्ते की अलग की हुई लंबी पट्टी

धज्जी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

धज्जी से संबंधित मुहावरे

धज्जी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मजाक होना, कपड़ा या कागज का लम्बा पतला टुकड़ा, लोहे की चदर, या लकड़ी की पती चीर या पट्टी

धज्जी के कन्नौजी अर्थ

  • धज्जी, कपड़े कागज आदि का लम्बा पतला टुकड़ा

धज्जी के गढ़वाली अर्थ

  • कपड़ा अथवा कागज का टुकड़ा; पताका |
  • strip, a piece or shred of cloth or paper.

धज्जी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कम्बलक/वस्त्रक सूत,दस्सी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा