ढलना

ढलना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

ढलना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • पानी या और किसी द्रव पदार्थ का नीचे की ओर सरक जाना, ढरकना, गिरकर बहना, जैसे, पत्ते पर की बूँद का ढलना

    उदाहरण
    . अधरन चुवाइ लेउँ सिगरो रस तनिको न जान देउँ इत उत ढरि

  • बीतना, गुजरना, निकल जाना

    उदाहरण
    . काहे प्रगट करौ जदुपति सों दुसह दोष को अवधि गई ढरि ।

  • पानी या और किसी द्रव पदार्थ का आधार से गिरना, पानी, रस आदि का एक बरतन से दूसरे बरतन में डाला जाना, उड़ेला जाना
  • लुढ़कना
  • झुकना, अनुकूल होना, मान जाना

    उदाहरण
    . मुसलमान इसपर ढल भी गए ।

  • किसी सूत या डोरी के रूप की वस्तु का इधर से उधर हिलना, लहर खाकर इधर उधर ड़ोलना, लहराना, जैसे, चँवर ढलना
  • किसी और आकर्षित होना, प्रवृत्त होना, संयो॰ क्रि॰ —पड़ना
  • अनुकूल होना, प्रसन्न होना, रीझना

    उदाहरण
    . देत न अघात, रीझि जात पात आक ही कै, भोलनाथ जोगी जब औढर ढरत है ।

  • पिघली या गाली हुई सामग्री से साँचे के द्वार बनना, साँचे में ढालकर बनाया जाना, ढाला जाना, जैसे, खिलौने ढलना, बरतन ढ़लना

ढलना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • गिरकर बहना, बीतना, लुढकना, साँचे में ढालकर बनाया जाना, प्रसन्न होना, प्रवृत्त होना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा