धमकी

धमकी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

धमकी के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धमकी, घुड़की, डर |

Noun, Feminine

  • threat, rebuke, bluster.

धमकी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a threat, bluster

धमकी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दंड देने या अनिष्ट करने का विचार जो भय दिखाने के लिये प्रकट किया जाय , डर दिखाने की क्रिया , त्रास दिखाने की क्रिया
  • घुड़की , डाँट डपट , क्रि॰ प्र॰—देना

धमकी से संबंधित मुहावरे

धमकी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घुड़की, डाँट डपट

धमकी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धमकी

धमकी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धमकाने की क्रिया, घुड़की

    उदाहरण
    . बैरी निकर जाइ धमकी दइ, जू मुँह कहाँ दिखअउ जाइ. ( आ०)

धमकी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धमकी देने की क्रिया

धमकी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (धमक) चेतावनी, घुड़की, डांट-डपट

धमकी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • तर्जन, कुपरिणामक भय देखाएब

Noun

  • threat.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा