धना

धना के अर्थ :

धना के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का वृक्ष, जिसका मसाले में भी प्रयोग होता है

धना के हिंदी अर्थ

संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक रागिनी

    उदाहरण
    . संगीतज्ञ धना के बारे में विस्तार से बता रहा है ।

  • युवती, वधू (गीत या कविता)

धना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

धना के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धंधा, उपाय,

    उदाहरण
    . केधना करनूं के 'क्या धना करूं? रथा बादनू'

  • क्या उपाय करू? और क्या मनोरथ करू?

धना के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धनियाँ एक मसाला, युवती, गृह स्वामिनी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा