धंधा

धंधा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

धंधा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काम, व्यवसाय

धंधा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • vocation, occupation
  • business
  • work

धंधा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धन या जीविका के लिए उद्योग, काम काज

    उदाहरण
    . वह घर का कुछ काम घंधा नहीं करती।

  • वृत्ति, आजीविका
  • उद्यम, व्यावसाय, व्यापार, कारोबार, पेशा, रोज़गार

    विशेष
    . इस शब्द का प्रयोग लिखने पढ़ने की भाषा में 'काम' शब्द के साथ अधिक होता हैं।

    उदाहरण
    . उसे किसी काम धंधे में लगा दो। . आजकल कोई काम धंधा नहीं है, खाली बैठे हैं।

  • (लाक्षणिक) वेश्यावृत्ति

धंधा के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • कारोबार, व्यवसाय

धंधा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • ख़ूब जलता हुआ अलाव

धंधा के गढ़वाली अर्थ

धन्धा

  • काम-काज, रोजगार, व्यवसाय
  • काम-धाम, पौधों की निराई- गुड़ाई |

  • काम, जीविकापोर्जन का जरिया
  • occupation, trade, business, vocation.
  • work, occupation, hoeing & weeding.

  • job, work, business, earning activity.

धंधा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • पेशा, काम करना

धंधा के मैथिली अर्थ

धन्धा

संज्ञा

  • काज
  • व्यवसाय
  • चिंता, व्यग्रता

Noun

  • work.
  • calling.
  • anxiety.

अन्य भारतीय भाषाओं में धंधा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

धंदा - ਧੰਦਾ

गुजराती अर्थ :

धंधो - ધંધો

रोजगार - રોજગાર

उर्दू अर्थ :

धंदा - دھندا

कोंकणी अर्थ :

धंधो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा