dha.ndhlaa meaning in angika

धंधला

धंधला के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

धंधला के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • झूठा आंडंम्बर, रचना, ठंउ करना

धंधला के हिंदी अर्थ

धँधला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कपटपूर्ण आचरण या व्यवहार, छल-छंद

    उदाहरण
    . वह अपने धँधले में कामयाब नहीं हुआ। . अंत काल कोइ काम न आवै। फोकट फाकट धंधला।

  • आडंबर, ढोंग

    उदाहरण
    . बाबा बनने का ये धँधला तुम्हें शोभा नहीं देता।

  • (स्त्रियाँ) अपना बचाव करने या कोई उद्देश्य सिद्ध करने के लिए कही हुई झूठी बात, हीला, बहाना

    उदाहरण
    . वह सरदर्द का धँधला बनाकर विद्यालय नहीं गया।

धंधला से संबंधित मुहावरे

धँधला के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा