धनि

धनि के अर्थ :

धनि के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • rich, opulent, moneyed

Adjective

  • rich, wealthy, affluent
  • effective

धनि के हिंदी अर्थ

धनी, धन्नि, धिनी

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • युवती, वधू

    उदाहरण
    . धनि वै धनि सावन की रतियाँ पिय की छर्तियाँ लगि सोवति हैं ।

  • किसी की विवाहिता नारी
  • पत्नी, वधू, वि० = धन्य, उदा०-धनि धनि भारत की छत्रानी, -भारतेन्द
  • युवती स्त्री

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'धनी'

    उदाहरण
    . जी ने धनि का हुकुम किया । जी ने बोध का प्याल पिया ।


संस्कृत ; विशेषण

  • 'धन्य'

    उदाहरण
    . धनि धनि भारत की छत्रानी ।

धनि के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

धनि के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

धनि से संबंधित मुहावरे

धनि के अवधी अर्थ

धनी, धन्नि

विशेषण

  • धनाढ्य धनवाला या धनवाली

धनि के कन्नौजी अर्थ

धनी

विशेषण

  • धनवाला, दौलत मंद 2. कुशल, सिद्धहस्त. 3. किसी वस्तु का स्वामी

धनि के गढ़वाली अर्थ

धनी

विशेषण

  • धनवान

Adjective

  • rich, wealthy.

धनि के बघेली अर्थ

धन्नि

विशेषण

  • धन्य है, धन्यवाद है

धनि के बुंदेली अर्थ

धनी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गृह स्वामी, पति, धनवान (वि.)

धनि के मगही अर्थ

धनी

हिंदी ; संज्ञा

  • युवती स्त्री, पत्नी, बहु (लो.गी.)

विशेषण

  • धनवान, तलवर, मालदार; विशेष गुण वाला व्यक्ति यथा: हुनर के धनी

धनि के मैथिली अर्थ

धनी

संज्ञा

  • प्रिया, प्रेयसी

Noun

  • beloved. voc हे प्रिये। my darling, my love. (Address word for beloved or lady friend).

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा