धनिया

धनिया के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - धनिआ

धनिया के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • युवा स्त्री, दुलहिन; मालवी में 'धनी' पति या मालिक के लिए आता है
  • सी० ह० धना

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धनिया

धनिया के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • coriander

धनिया के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक छोटा पौधा जिसके सुगंधित फल मसाले के काम में आते हैं

    विशेष
    . यह पौधा हिंदुस्तान सें सर्वत्र बोया जाता है । प्राचीन काल में धनिया प्रायः भारतवषं ही से मिस्त्र आदि पश्चिम के देशों में जाता था पर अब उत्तरी अफ्रिका तथा रूस, हंगरी आदि योरप के कई देशो में इसकी खेती अधिक होने लगी है । धनिए का पौधा हाथ भर से बड़ा नहीं होता था । इसकी टहनियाँ बहुत नरम और लता की तरह लचीली होती हैं । पत्तियाँ बहुक छोटी और कुछ बोलाई लिए होती है पर उनमें टेढ़े मेढ़े तथा इधर उधर निकले हुए बहुत से कटाव होते हैं । इन पत्तियों की सुगंध बड़ी मनोहर होती है जिससे वे चटनी में हरी पीसकर डाली जाती हैं । टहनियों के छोर पर इधर उधर कई सींकें निकलती हैं जिनके सिरों पर छत्ते की तरह फैले हुए सफेद फूलों के गुच्छे लगते हैं । फूलों के झड़ जाने पर गैहूँ से भी छोटे छोटे लंबातरे फल लगते हैं जो सुखाकर काम में लाए जाती हैं ।

    उदाहरण
    . धनिया की चटनी पकौड़ों के साथ बड़ी स्वादिष्ट लगती है ।

  • एक प्रकार का छोटा पौधा, जिसके सुगंधित बीज मसाले के काम में आते हैं और इसकी सुगंधित पत्तियों की चटनी बनाई जाती है
  • गोल दाने के समान एक बीज जो मसाले के काम आता है

    उदाहरण
    . पंजीरी में धनिया को भी डाला जाता है ।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • युवती, बधू, स्त्री

    उदाहरण
    . संहसानन गुन गनैं गनत न बनियाँ । सूर स्याम सू भूलीं गोप धनियोँ ।

धनिया के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

धनिया से संबंधित मुहावरे

धनिया के कन्नौजी अर्थ

  • एक प्रकार का चावल

धनिया के गढ़वाली अर्थ

धण्या, धणिया

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धनिया, एक मसाला

Noun, Masculine

  • coriander seed. Coriandrum sativum.

धनिया के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • एक मसाला

धनिया के मगही अर्थ

धनिआ

संज्ञा

  • धान के चावल का भात

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा