धन-तेरस

धन-तेरस के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

धन-तेरस के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की तेरहवीं तिथि, दीपावली का प्रथम पर्व पूजन

Noun, Feminine

  • the thirteenth day of the dark fortnight of the month of Kartik & commencement of Dipawli festival.

धन-तेरस के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • the thirteenth day of the dark fortnight of the month of कार्तिक (when the Hindu:s commence the adoration of लक्ष्मी—the goddess of wealth and purchase new household utensils

धन-तेरस के हिंदी अर्थ

धनतेरस

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी जो दिवाली के दो दिन पहले होती है

    विशेष
    . इस दिन रात को लक्ष्मी की पूजा होती है।

    उदाहरण
    . धनतेरस के दिन धातु के बने बर्तन, गहने, सिक्के आदि ख़रीदने का प्रचलन है।

धनतेरस के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

धन-तेरस के अंगिका अर्थ

धनतेरस

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी

धन-तेरस के कन्नौजी अर्थ

धन तेरस, धनु तेरस

  • कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी, इस तिथि को लक्ष्मी की पूजा की जाती है

धन-तेरस के बुंदेली अर्थ

धनतेरस

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भगवान् धनवन्तरि का जन्म दिवस
  • कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी

धन-तेरस के मगही अर्थ

धनतेरस

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रियोदशी का पर्व, उस दिन संध्या में बर्तन ख़रीदते हैं और रात में लक्ष्मी पूजा होती है तथा यम का दीप जलाते हैं

धन-तेरस के मालवी अर्थ

धनतेरस

विशेषण

  • दीपावली के प्रारम्भिक दिन, लक्ष्मी पूजन या गोपूजन का दिन।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा