dhanushTankaar meaning in hindi

धनुषटंकार

धनुषटंकार के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

धनुषटंकार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • व्रण या क्षत के विषाक्त होने के कारण होने वाला एक भीषण और घातक रोग

    उदाहरण
    . धनुषटंकार में रोगी की गर्दन और पीठ अकड़कर धनुष के समान कुछ टेढ़ी हो जाती है।

  • वह शब्द जो धनुष पर बाण रखकर खींचने से होता है

    उदाहरण
    . अर्जुन की धनुषटंकार को सुन कर विरोधियों में खलबली मच गई।

  • वह ध्वनि जो धनुष की डोरी को खींचकर छोड़ने पर होती है; धनुष की प्रत्यंचा हिलने से होने वाली ध्वनि
  • घाव में संक्रमण से शरीर का जकड़कर धनुष के समान टेढ़ा हो जाने का एक रोग; धनुर्वात; (टिटनेस)
  • एक घातक रोग जिसमें व्रण आदि के विषाक्त होने पर शरीर अकड़ कर धनुष के समान टेढ़ा हो जाता है, धनुर्वात (टिटनस)
  • धनुष की प्रत्यंचा के हिलने से होनेवाला शब्द

धनुषटंकार के मैथिली अर्थ

धनुष्टङ्कार

संज्ञा

  • एक रोग

Noun

  • tetanus.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा