धनवंत

धनवंत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

धनवंत के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • wealthy, rich
  • moneyed
  • rich, having riches

धनवंत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • धनवान

    उदाहरण
    . तपसी धनवंत दरिद्र गृही। कलिकौतुक तात न जात कही। रामचरितमानस, ७ . आशा तृष्णा जेहि घर व्यापै धनवंता सौ सो चाह मिलापै।

  • जिसके पास धन-दौलत हो या जो धन से संपन्न हो
  • धनी; रईस; जिसके पास अधिक धन हो; धनवान

संज्ञा

  • वह व्यक्ति जिसके पास बहुत धन हो

धनवंत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

धनवंत के मगही अर्थ

धनवंता

विशेषण

  • धनाढ्य, धनी, तलवर

धनवंत के मालवी अर्थ

विशेषण

  • धनवान, धनाढ्य।

धनवंत के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा