धन्य

धन्य के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

धन्य के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • प्रशंसनीय, धन्यवाद योग्य, सौभाग्यशाली

Adjective

  • fortunate, blessed.

धन्य के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • blessed, worth felicitation, fortunate

धन्य के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • पुण्यवान्, भाग्यशाली

    विशेष
    . इस शब्द का प्रयोग साधुवाद देने के लिए प्रायः होता है। जैसे, किसी को कोई अच्छा काम करते देख या सुनकर लोग बोल उठते हैं-धन्य! धन्य!

  • कृतज्ञ, कृतार्थ
  • धन देने वाला, जिससे धन प्राप्त हो
  • जो अपना काम बन जाने के कारण प्रसन्न और संतुष्ट हो, उपकृत, संतुष्ट, सफल

    उदाहरण
    . भगवान् की कृपा से अब मेरा जीवन धन्य हो गया।

  • प्रशंसा या बड़ाई के लायक़, श्लाघ्य, परोपकार करने वाला

    उदाहरण
    . धन्य हैं वे जो दूसरों को लिए जीते हैं।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • अश्वकर्ण वृक्ष
  • धनिया
  • विष्णु
  • नास्तिक
  • भाग्यशाली व्यक्ति

अव्यय

  • साधुवाद या धन्यवाद का व्यंजक

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा