dhap meaning in bundeli
धप्प के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पीठ पर खुली हथेली से मारने या चपटी वस्तु के गिरने का अनुकारी शब्द, चौंस, धप्प
धप्प के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine, Imitative
- a thud
- persistence
- unending repetition of a demand
- hence धप-धप (nf)
धप्प के हिंदी अर्थ
धप
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किसी भारी और मुलायम चीज के गिरने का शब्द
- किसी भारी वस्तु के गिरने से उत्पन्न ध्वनि
- सिर पर मारा जाने वाला थप्पड़; धौल; चपत
- भारी चीज के मुलायम चीज पर गिरने से होने वाला शब्द
- सिर पर मारा जानेवाला थप्पड़, धौल, क्रि० प्र०-जड़ना, -देना, -मारना, -लगाना
संज्ञा, पुल्लिंग
- धोल, थप्पड़, तमाचा, क्रि॰ प्र॰—देना, —मारना
धप्प के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएधप्प के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएधप्प के अंगिका अर्थ
धप
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- धप की आवाज, थप्पड़, तमाचा
धप्प के गढ़वाली अर्थ
धप
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- धप्प की आवाज, किसी भारी चीज के गिरने की आवाज
Noun, Feminine
- thump, blow, thud, sound produced by the fall of heavy object.
धप्प के मगही अर्थ
धप
संज्ञा
- किसी वस्तु के किसी सतह पर गिरने का शब्द;
- कदम, डेग, चाल;
- थप्पड़, तमाचा
धप्प के मैथिली अर्थ
धप्
ध्वन्यनुकरण
- भारी वस्तु खसबाक ध्वनि
Onomatopoeia
- thud, tap.
धप्प के मालवी अर्थ
धप
विशेषण
- आंच, गर्मी, उष्णता, किसी के सिर, पीठ आदि पर हाथ के पंजे को गहरा बनाकर धप लगाने की क्रिया या भाव।
धप के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा