dhap meaning in malvi
धप के मालवी अर्थ
विशेषण
- आंच, गर्मी, उष्णता, किसी के सिर, पीठ आदि पर हाथ के पंजे को गहरा बनाकर धप लगाने की क्रिया या भाव।
धप के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine, Imitative
- a thud
- persistence
- unending repetition of a demand
- hence धप-धप (nf)
धप के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किसी भारी और मुलायम चीज के गिरने का शब्द
- किसी भारी वस्तु के गिरने से उत्पन्न ध्वनि
- सिर पर मारा जाने वाला थप्पड़; धौल; चपत
- भारी चीज के मुलायम चीज पर गिरने से होने वाला शब्द
- सिर पर मारा जानेवाला थप्पड़, धौल, क्रि० प्र०-जड़ना, -देना, -मारना, -लगाना
संज्ञा, पुल्लिंग
- धोल, थप्पड़, तमाचा, क्रि॰ प्र॰—देना, —मारना
धप के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएधप के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएधप के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- धप की आवाज, थप्पड़, तमाचा
धप के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- धप्प की आवाज, किसी भारी चीज के गिरने की आवाज
Noun, Feminine
- thump, blow, thud, sound produced by the fall of heavy object.
धप के बुंदेली अर्थ
धप्प
संज्ञा, पुल्लिंग
- पीठ पर खुली हथेली से मारने या चपटी वस्तु के गिरने का अनुकारी शब्द, चौंस, धप्प
धप के मगही अर्थ
संज्ञा
- किसी वस्तु के किसी सतह पर गिरने का शब्द;
- कदम, डेग, चाल;
- थप्पड़, तमाचा
धप के मैथिली अर्थ
धप्
ध्वन्यनुकरण
- भारी वस्तु खसबाक ध्वनि
Onomatopoeia
- thud, tap.
धप के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा