धरा

धरा के अर्थ :

धरा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • धरती

Noun

  • earth.

धरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • the earth

धरा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पृथ्वी, जमीन, धरती
  • संसार दुनिया

    उदाहरण
    . धरा को प्रमाण यही तुलसी जो फरा सो झरा सो बरा लो बुताना ।

  • गर्भाशय
  • एक वर्णवृत्त, जिसके प्रत्येक चरण में एक तगण और गुरु होता है, जैसे,—राधा कहौ बाधा टरै, श्यामा कहौ कामा, सरै
  • मेद
  • नाड़ी
  • भेंट, भेंट या दान स्वरुप ब्राह्मणों को दी जानेवाली स्वर्ण आदि की शशि
  • मज्जा

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तौल की बराबरी , किसी वस्तु की तौल के बराबर का बाट या बोझ , बटखरा , क्रि॰ प्र॰—बाँधना , —साधना
  • चार सेर की एक तौल

धरा के कन्नौजी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धड़ा, चार सेर की एक तौल. 2. तौल के बराबर का बाट
  • पृथ्वी, धरती, जमीन. 2. गर्भाशय, 3. नाड़ी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा