Dharakii meaning in angika
ढरकी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बाने का सूत, फेकने का जुलाहा का एक साधन
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बाने का सूत फेंकने का जुलाहे का एक साधन, स्त्रियों का मासिक धर्म अनियंत्रित होना
ढरकी के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
जुलाहों का एक औजार जिससे वे लोग बाने का सूत फेंकते हैं
विशेष
. ढरकी की आकृत्ति करताल की सी होती है और यह भीतर से पोली रहती है । खाली स्थान में एक काँटे पर लपेटा हुआ सूत रक्खा रहता है । जब ढरकी को इधर से उधर फेंकते हैं तब उसमें से सूत खुलकर बाने में भरता जाता है । इसे भरनी भी कहते हैं ।उदाहरण
. सबद ढरकी चलै नाहिं छीनै ।
ढरकी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएढरकी के कन्नौजी अर्थ
विशेषण
- गिरी हुई
ढरकी के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
कपड़ा बुनने का औजार;
उदाहरण
. ढरकी बाँस के बनावल जाला।
Noun, Feminine
- bobbin.
ढरकी के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- जानवरों को दवा आदि पिलाने की छोटी कांडी; जुलाहों की भरनी का सूत फेंकने का साधन; सतह की ढलान; ढलान जाँचने का राज मिस्त्री का पारा लगा एक औजार
ढरकी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- करघाक ओ पुरजा जे भरनी दैत अछि
Noun
- weaver's shuttle.
ढरकी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा