ढरकी

ढरकी के अर्थ :

ढरकी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • करघाक ओ पुरजा जे भरनी दैत अछि

Noun

  • weaver's shuttle.

ढरकी के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जुलाहों का एक औजार जिससे वे लोग बाने का सूत फेंकते हैं

    विशेष
    . ढरकी की आकृत्ति करताल की सी होती है और यह भीतर से पोली रहती है । खाली स्थान में एक काँटे पर लपेटा हुआ सूत रक्खा रहता है । जब ढरकी को इधर से उधर फेंकते हैं तब उसमें से सूत खुलकर बाने में भरता जाता है । इसे भरनी भी कहते हैं ।

    उदाहरण
    . सबद ढरकी चलै नाहिं छीनै ।

ढरकी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ढरकी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाने का सूत, फेकने का जुलाहा का एक साधन

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाने का सूत फेंकने का जुलाहे का एक साधन, स्त्रियों का मासिक धर्म अनियंत्रित होना

ढरकी के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • गिरी हुई

ढरकी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कपड़ा बुनने का औजार;

    उदाहरण
    . ढरकी बाँस के बनावल जाला।

Noun, Feminine

  • bobbin.

ढरकी के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • जानवरों को दवा आदि पिलाने की छोटी कांडी; जुलाहों की भरनी का सूत फेंकने का साधन; सतह की ढलान; ढलान जाँचने का राज मिस्त्री का पारा लगा एक औजार

ढरकी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा