धरन

धरन के अर्थ :

धरन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a beam

Noun, Masculine

  • the act of holding/bearing

धरन के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धरने की क्रिया, भाव, ढंग

    उदाहरण
    . ऐसी धरन धरे जो कोई, निश्चय पार पाइहै ,सोई— कबीर॰, सा॰, पृ॰ १०१७ ।

  • लकड़ी लोहे आदि का वह लंबा लट्ठा जो इसी प्रकार के और लट्ठों के साथ दो खड़ी समानांतर दीवारों या ऊँचे पर ठहराए हुए दी समानांतर लट्ठों पर इसलिये आड़ा रखा जाय जिसमें उसके ऊपर पाटन (छत आदि) या कोई बोझ ठहर सके , कड़ी , धरनी
  • वह नस जो गर्भाशय को द्दढ़ता से जकड़े रहती है जिससे वह इधर उधर नहीं टलता , गर्भाशय का आधार
  • गर्भाशय
  • टेक , हठ , अड़
  • आग्रहपूर्वक यह कहने की क्रिया कि ऐसा ही है, होगा या होना चाहिए
  • गर्भाशय को दृढ़ता से पकड़ी रहने वाली नस

    उदाहरण
    . मीनाक्षी की धरण बहुत कमज़ोर है ।

  • वह लट्ठा जो छत या पाटन का बोझ सँभालने के लिए दीवारों या खंभों पर आड़ा रखा जाता है

    उदाहरण
    . रामदीन ने अपनी झोपड़ी में सागौन की धरन लगाई है ।

  • धारण करने की क्रिया या सँभालने, थामने की क्रिया
  • स्त्रियों के पेट का वह स्थान जिसमें गर्भ या बच्चा रहता है
  • अपनी बात पर दृढ़तापूर्वक अड़े रहने की अवस्था, क्रिया या भाव, हठ, जिद, टेक, मुहा०-धरन धरना * अपनी बात पर अड़े रहना, हठ या जिद न छोड़ना, स्त्री० [सं० धरणी] १. आमने-सामने की दीवारों के सिरे पर रखा जानेवाला लकडी का वह मजबत मोटा लटठा या छोटा शहतीर, जिसके सहारे पर ऊपर की छत टिकी रहती या पाटी जाती है, कड़ी, धरनी; स्त्रियों के गर्भाशय के ऊपरी भाग की वह नस, जो उसे इधर-उधर से रोके रखकर यथास्थान स्थित रखती है, मुहा०-धरन खिसकना, टलना या सरकना-गर्भाशय की उक्त नस का अपने स्थान से कुछ इधर-उधर हो जाना, जिससे गर्भाशय के आस-पास बहुत पीड़ा होती है
  • धरने की क्रिया, ढंग या भाव, पकड़

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'धराना'

    उदाहरण
    . सिंधुतीर रघुबीर गए पुनि कियो धरन उतरन को ।


संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धरती, जमीन
  • छत की आधार स्वरूप एक मोटी लकड़ी, बड़ी कड़ी, शहतीर

संस्कृत ; विशेषण

  • धारण करनेवाला

    उदाहरण
    . कलप कमल बर बिंबन के बैरी बंधु जीवन के बंधु लाल लीला के धरन हैं ।

धरन के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

धरन से संबंधित मुहावरे

धरन के कुमाउँनी अर्थ

क्रिया

  • रखना, जमाना, सँभालकर रखना

धरन के गढ़वाली अर्थ

धरनो, धरनू, धरनु

क्रिया

  • सम्भालना, स्थापित करना, रखना |

verb

  • to keep carefully,to put.

धरन के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • घर के ऊपर छत को धारण करने वाला आधार

धरन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धरनी, धरती, जमीन, पकड़,जिद. टेक

धरन के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह मोटी लकड़ी जिस पर छप्पर अवलंबित होता है;

    उदाहरण
    . धरन मोटा लकड़ी के होले।

Noun, Feminine

  • long sturdy piece of timber to supporting a shed, ceiling, load above, beam.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा