dharaulii meaning in hindi

धरौली

  • स्रोत - देशज

धरौली के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक छोटा पेड़ जो भारतवर्ष में प्रायः सब जगह विशेषतः हिमालय की तराई में व्यास नदी के किनारे से लेकर सिक्किम तक पाया जाता है

    विशेष
    . यह पेड़अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के गरम भागों में भी होता है। इसकी टहनियाँ लंबी और पत्तियाँ सींक के दोनों ओर आमने-सामने लगती हैं। इसमें सफे़द-लाल या पीले फूल लगते हैं। इस पेड़ के किसी भाग में यदि घाव किया जाए तो उसमें से पीला दूध निकलता है जिसे पानी में घोलने से खासा पीला रंग तैयार हो सकता है। इसके बीजों के ऊपर कुछ रोई सी हीती है। बीजों का तेल दवा के काम में आता है। छाल और जड़ साँप काटने और विच्छू के डंक मारने की दवा समझी जाती है। लकड़ी इसकी भीतर से सफे़द चिकनी और मज़बूत निकलती है और इस पर खराद और नक्काशी का काम बहुत इच्छा होता है।

धरौली के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा