धरी

धरी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

धरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • निश्चित बाँटो से की जाने वाली तौल की संख्या, चार सेर की एक तौल

    उदाहरण
    . (प्र. पसेरी की दस धरी हो गयी अर्थात् पचास सेर तुल गया)।

  • ढार, बिरिया, कान में पहनने का स्त्रियों का एक गहना

    उदाहरण
    . धरी कान में पहनी जाती है।

धरी के कन्नौजी अर्थ

  • एक वजन जो पाँच सेर और कहीं-कहीं दस सेर का होता है. 2. पाँच सौ रुपये की रकम. 3. कपड़े का किनारा या झालर

धरी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बटखरासँ अन्न आदि तौलि बनाओल भार-मान

Noun

  • improvised standard of weight.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा