धरी

धरी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

धरी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बटखरासँ अन्न आदि तौलि बनाओल भार-मान

Noun

  • improvised standard of weight.

धरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • निश्चित बाँटो से की जाने वाली तौल की संख्या, चार सेर की एक तौल

    उदाहरण
    . (प्र. पसेरी की दस धरी हो गयी अर्थात् पचास सेर तुल गया)।

  • ढार, बिरिया, कान में पहनने का स्त्रियों का एक गहना

    उदाहरण
    . धरी कान में पहनी जाती है।

धरी के कन्नौजी अर्थ

  • एक वजन जो पाँच सेर और कहीं-कहीं दस सेर का होता है. 2. पाँच सौ रुपये की रकम. 3. कपड़े का किनारा या झालर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा