dharnaa meaning in english
धरना के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- picketing, sitting doggedly to enforce compliance of a demand
धरना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
- किसी वस्तु को इस प्रकार द्दढ़ता से स्पर्श करना या हाथ में लेना कि वह जल्दी छूट न सके अथवा इधर उधर जा या हिल न सके , पकड़ना , थामना , ग्रहण करना , जैसे,—(क) चोर धरना , (ख) इसका हाथ लोर से धर रहो, नहीं तो भार जायगा , (ग) यह चिमटा अच्छी तरह धरती नहीं
- अधिकार में लेना; संरक्षण में लेना
-
स्थापित करना , स्थित करना , रखना , ठहराना , जैसे,— (क) पुस्तक आले पर घर दो , (ख) बोझ सिर पर धर लो
उदाहरण
. कौल खुले कच गूँदती मूँदती चारु नखक्षत अंगद के तरु । दोहद में राति के स्रमभार बड़े बल कै धरती पग भू परु । - पास रखना , कक्षा में रखना , जैसे,—(क) वह हमारी पुस्तक धरे हुए है देता नहीं , (ख) यह चीज उनके यहाँ धर दो, कहीँ जायगी नहीं , संयो॰ क्रि॰—देना , —लेना , यौ॰—धर रखना
- धारण करना , देह पर रखना , पहनना , जैसे, सिर पर टीपी धरना , संयो॰ क्रि॰—देना , —लेना , ५आरोपित करना , अवलंबन करना , अंगीकार करना , जैसे, रूप धरना, वेश धरना, धैर्य धरना
- व्यवहार के लिये हाथ में लेना , ग्रहण करना , जैसे, हथियार धरना
- सहायता या सहारे के लिये किसी को घेरना , पल्ला पकड़ना , आश्रय ग्रहण करना , जैसे—उन्हीं को धरो, वे ही कुछ कर सकते है
- किसी फैलनेवाली वस्तु का किसी दूसरी वस्तु में लगाना या छू जाना , जैसे,—फूस गोला है इसी से आग धरती नहीं है ९
- किसी चीज़ को गिरवी या बंधक रखना
-
किसी स्त्री को रखना , बैठा लेना , रखेली की तरह रखना
उदाहरण
. ब्याहो लाख, धरौ दस कुबरी अतहि कान्ह हमारी । - गिरवी रखना , गहन रखना , रेहन रखना , वंधक रखना , जैसे,—(क) अपनी चीज धरकर तब रुपया लाए है , (ख) कोई चीज धरकर भी तो रुपया नहीं देता
-
अपनाना , ग्रहण करना
उदाहरण
. पर जो मेरा गुण, कर्म, स्वभाव धरेंगे वे औरो को भी तार पार उतरेंगे । - पत्नी या पति के रूप में अपने पास रखना
- ठहराना; टिकाना
संज्ञा, पुल्लिंग
- कोई बात या प्रार्थना पूरी कराने के लिये किसी के पास या द्बार पर अड़कर बैठना और जबतक वह बात या प्रार्थना पूरी न कर दी जाय तबतक अन्न न ग्रहण करना, जैसे—हमारा रुपया न दोगे तो हम तुम्हारे दरवाजे पर धरना देंगे, दे॰ 'धरन', क्रि प्र॰—देना, —बैठाना
-
किसी से अपनी कोई माँग पूरी कराने या उसे कोई अनुचित काम करने से रोकने के लिए उसके पास या द्वार पर अड़कर बैठने की क्रिया
उदाहरण
. धरना का आयोजन राष्ट्रव्यापी भ्रष्टाचार के विरोध में किया गया था । . पुलिस हिरासत में हुई मौत की जाँच कराने के लिए लोगों ने थाने पर धरन
धरना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएधरना के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएधरना से संबंधित मुहावरे
धरना के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अड़े रहेना
क्रिया
- स्थापित करना ठहराना, बन्धक रखना, आश्रय लेना, ग्रहण करना,पहनना
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- धरने की क्रिया या भाव
धरना के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अड़कर बैठना; अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए या अनुचित काम करने से रोकने लिए अड़कर बैठना
Noun, Masculine
- picketing; sitting doggedly to enforce compliance of a demand, sit down strike.
धरना के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- धड़पड़न
Noun
- lying down in strike, stay in strike.
अन्य भारतीय भाषाओं में धरना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
धरना - ਧਰਨਾ
- - -
गुजराती अर्थ :
धरवुं - ધરવું
धरणुं - ધરણું
उर्दू अर्थ :
रखना - رکھنا
धरना - دھرنا
कोंकणी अर्थ :
दवरप
धरणें
धरना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा