धरनी

धरनी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

धरनी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a beam
  • stand
  • the earth

धरनी के हिंदी अर्थ

धरन्नी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी बात पर दृढ़तापूर्वक अड़े रहना, टेक

    उदाहरण
    . तुलसी अब राम को दास कहाइ हिये धरु चातक की धरनी ।

  • छत बनाने के लिए लगाई जाने वाली मोटी लकड़ी; टेक; टेकनी; शहतीर
  • ज़िद; हठ
  • किसी बात पर दृढ़तापूर्वक अड़े रहने की क्रिया या भाव

धरनी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पकड़ने वाली, रखने वाली, पृथ्वी

धरनी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पृथ्वी

धरनी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भूमि, (गम्भीर एवं भावात्मक अर्थ में प्रयुक्त)

धरनी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • काम, करनी

धरनी के मैथिली अर्थ

धरनि

संज्ञा

  • क्षैतिज आधारस्तम्भ
  • कानक निचला भाग जाहिमे गहना पहिरल जाइछ
  • रीति, प्रकार

Noun

  • beam.
  • lobe of eal.
  • manner.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा